Home उत्तर प्रदेश बसपा का बंद बेअसर, जुलूस निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट परिसर

बसपा का बंद बेअसर, जुलूस निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट परिसर

26
0

झांसी। एससी एसटी आरक्षण मामले में एससी का आदेश वापस लेने की मांग को लेकर बसपा के प्रस्तावित भारत बंद का ऐलान आज बेअसर हो गया है। बाजार दुकानें खुली रही, सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहा। बसपाई भारी संख्या में जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए एससी एसटी आरक्षण पर आदेश को वापस लेने की मांग की लेकर बसपा तथा अन्य संगठनों द्वारा आज भारत बंद का ऐलान किया था। इसके तहत आज सैंकड़ों बसपाई गांधी उद्यान कचहरी के पास से जुलूस बनाकर इलाईट चोराहा पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बसपाइयों ने मांग करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर सरकारों को आदेश दिया है विभाजन का उसे भारत सरकार कानून बनाकर वापस ले। साथ ही उन्होंने कहा एससी एसटी आरक्षण का एससी एसटी को लाभ मिले। इस दौरान बसपाइयों ने बाजार बंद कराने का प्रयास किया। कुछ व्यापारियों ने कुछ देर के लिए अपनी अपनी दुकानें बंद की उसके बाद फिर खोल दी। वही जबरन दुकानें बंद कराने वालों से निपटने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here