झांसी। बहुजन समाज पार्टी से आज जयपाल अहिरवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर का रास्ता दिखा। वही गत दिनों बसपा के संस्थापक की जयंती पर हंगामा करने ओर पार्टी से निष्कासन करने का कारण पूछने वाले धर्मेंद्र अहिरवार की पार्टी में पुनः वापसी कर दी गई। बहुजन समाज पार्टी के लेटर पैड पर जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया गया कि जयपाल अहिरवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने अनुशासनहीनता करने के आरोप में पार्टी से निष्कासन किया जाता है। वही बसपा के जिलाध्यक्ष ने जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व विधान सभा अध्यक्ष धर्मेंद्र अहिरवार। को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन पर पार्टी में वापस लिया जाता है। यह दोनो जारी किए गए प्रेस नोट शोशल मीडिया पर वायरल हो रहे। वही जयपाल अहिरवार ने बताया कि हम बसपा के सच्चे सिपाही है, दलाली नहीं चलने देंगे पार्टी में। बसपा के सिपाही है और रहेंगे। पार्टी के लिए हमेशा काम किया है ओर करते रहेंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






