झाँसी। नीमा टीम के डॉ अतुल प्रताप सिंह जी एवं बीएसएनएल के उपमंडल अधिकारी उमाशंकर यादव के मुख्य आतिथ्य में भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज उनाव बालाजी रोड झाँसी में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) झाँसी एवं नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें भारत संचार निगम लिमिटेड झाँसी ने नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) को एक विकेट से हराकर मैच जीत लिया Iरविवार को भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज झाँसी में आयोजित हुए नीमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया I नीमा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में पूरी टीम आउट होकर 86 रनों का लक्ष्य दिया। इसको बीएसएनएल झाँसी की टीम ने 9 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया I
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






