झांसी। इलाईट सीपरी रोड स्थित देशी शराब की कैंटीन में शराब पीने के दौरान एक सिरफिरे की किसी बात को लेकर कैंटीन पर मौजूद युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे आक्रोशित होकर सिरफिरे युवक ने जमकर हंगामा काटा। उसका हंगामा देख वहां आधा घंटे तक लोगों का जमाबड़ा लगा रहा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्ष से तीन लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के रॉयल रेस्टोरेंट नीचे फ्लोर में स्थित देशी शराब की दुकान के बगल में बनी कैंटीन में आज सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब कैंटीन संचालक और उसके साथियों ने किसी बात को लेकर शराब पी रहे युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीट दिया। इससे गुस्साए युवक ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाते हुए गाली गलौज की ओर जमकर पथराव किया। पथराव के दौरान वह कई दुकानों में लगी शटर आदि क्षतिग्रस्त हो गए। करीब आधा घंटे चले इस हंगामे के दौरान युवक सड़क पर भी लेट गया था। जिससे जाम की स्थिति बनी। राहगीरों द्वारा उसे भगाने पर जाम खुला। इसके बाद युवक ने फिर देशी शराब की दुकान पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। तभी सूचना मिलते ही नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस के साथ पहुंचे और हंगामा कर रहे सिरफिरे युवक सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






