झांसी। बबीना थाना क्षेत्र से दो दिन पूर्व लापता युवती ने आज अपने भाई के मोबाइल पर फोन करके खुद को बचाने की गुहार लगाते हुए कहा की उसका अपहरण हो गया है। पीड़ित भाई बबीना थाना पहुंच कर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है। उसका आरोप है पुलिस उसकी नही सुन रही।जानकारी के मुताबिक बबीना थाना क्षेत्र के फूल पुर गुवावली निवासी नंदराम ने पुलिस को बताया की उसकी 23 वर्षीय बहन जूली अपने सात वर्षीय पुत्र को लेकर गांव में बडोरा चौराहा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में दवा लेकर वापस घर जा रही थी। तभी रास्ते से लापता हो गई, इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। नंदराम का आरोप है कि उसने बबीना थाना पुलिस को शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। आज सुबह उसके मोबाइल पर एक फोन आया जिस पर उसकी बहन चीखती चिल्लाती हुई उससे मदद की गुहार लगाते हुए बोल रही भैया मुझे बचा लो मेरा अपहरण कर अज्ञात लोग जंगल में ले आए और उसके बाद वह मोबाइल बंद हो गया। नंदराम ने बताया की वह सुबह से बबीना थाना के चक्कर लगा रहा लेकिन पुलिस उसकी सुनवाई नही कर रही है। उसने पुलिस के आला अफसरों से अपनी बहन और उसके साथ वर्षीय पुत्र को सकुशल बरामद करने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






