झांसी। देवर ने मकान पर अवैध कब्जा कर गृहस्थी का सारा सामान हड़पकर लिया, विरोध करने पर गाली गलौच, मारपीट पर आमादा हो जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है।जिसकी शिकायत पीड़िता ने मुख्यमंत्री, डीआईजी व एसएसपी से करते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।
थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत रायकवार मंदिर के पीछे नन्दन पुरा हाल निवासी श्रीमति संगीता पत्नि फूलचंद्र ने शिकायत करते हुए बताया कि उसका देवर कालीचरण एक चालाक व बदमाश किस्म का व्यक्ति है। जब वह परिवार सहित मजदूरी के लिए दिल्ली गई थी इसी दौरान कालीचरण ने सारी गृहस्थी के सामान सहित उसके हिस्से वाले सारे मकान पर स्वयं कब्जा कर एक दबंग मुकेश का कब्जा भी करवा दिया । विरोध करने पर गाली – गलौच कर मारपीट पर आमादा होकर कालीचरण द्बारा जान से मारने की तथा देवरानी रेखा द्वारा छेड़खानी के झूठे मुकदमे में उसके लड़के सुमित को फंसाने की धमकी भी दी जा रही है। जिससे सारा परिवार खासा भयभीत व परेशान है तथा अपना मकान होने के बाद भी किराये के मकान में रहने को मजबूर हैं।
पीड़िता ने बताया कि इस संबंध में थाना सीपरी बाजार व एसएसपी से शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होने से दबंगों के हौसले और भी बुलंद हो गये हैं। पीड़िता ने कालीचरण पुत्र हरिराम व मुकेश के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर मकान कब्जा मुक्त कराये जाने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



