
झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के खुशी पुरा मोहल्ला में रहने वाले 14 वर्षीय किशोर ने फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के खुशीपुर मोहल्ला काली माई मंदिर के पास रहने वाले राजू के 14 वर्षीय पुत्र नवनीत ने आज सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा राजू और उसकी पत्नी कलकत्ता गए हुए है। घर पर उसका पुत्र और पुत्री अकेले थे। पुत्री आज सुबह घर से दवा लेने बाजार गई थी। उसी समय मोका पाकर नवनीत ने गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






