Home उत्तर प्रदेश दलालों को बंधक बनाकर पीटा

दलालों को बंधक बनाकर पीटा

24
0

झांसी। अक्सर राजस्व विभाग में सरकारी कार्य, जमीन की नाप तोल ओर कई सरकारी जरूरी दस्तावेज बनाने के लिए एक लेखपाल कई जगह नहीं पहुंच पाता। इसके लिए वह अपने पास प्राइवेट युवक रखते है। यह प्राइवेट युवक सरकारी दस्तावेजों में रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल की तरफ से जांच पड़ताल सहित कई कार्य करने में सहयोग करते है। इसी सहयोग की आड़ में जांच रिपोर्ट ओर कार्य कराने के एवज में आवेदन कर्ताओं से मिलने वाली धनराशि लेकर यह युवक बंदरबांट करते है। इसका कई बार खुलासा भी हो चुका। लेकिन देर रात बिजौली में हुई दो युवकों को बंधक बनाकर मारपीट की घटना ने इस पर पुष्टि कर दी है। फिलहाल राजस्व विभाग के लेखपाल इन युवकों को पहचानने से भी इनकार कर रहे है। फिलहाल घटना गंभीर होने पर पुलिस ने दोनो घायल युवकों का मेडिकल परीक्षण कराकर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बड़ागांव थाना क्षेत्र के गढ़मऊ निवासी अनंतराम अहिरवार ओर चंद्रभान को बुधवार की शाम बिजौली निवासी कुछ युवकों ने फोन कर बुलाया और उन्हें कमरे में बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। कई घंटों तक इस मारपीट में दोनों युवक गंभीर घायल हो गए इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। घायल अवस्था में दोनों युवक बिजौली चौकी पहुंचे जहां उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए रुपए ओर बाइक छीनने का भी आरोप लगाया है। वही दूसरे पक्ष का आरोप है कि यह दोनो व्यक्ति लेखपाल का प्राइवेट कार्य करते है। कुछ समय पूर्व बिजौली में एक जमीन की रजिस्ट्री कराने को लेकर इन्होंने लेखपाल के नाम पर 16 हजार रुपए लिए थे। लेकिन कुछ समय बाद बीड़ा ने यहां की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी थी। जिसके चलते रजिस्ट्री नहीं हो पाई। अपने रुपए वापस लेने ओर काम नहीं होने पर विपक्षी बौखला गए उन्होंने बुधवार को दोनों को बुलाया और कमरे में बंधक बनाकर जमकर मारपीट कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि घटना का कारण क्या है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here