Home उत्तर प्रदेश केनरा बैंक द्वारा शाखा समीक्षा बैठक एवं ग्राहक जागरूकता बैठक का आयोजन

केनरा बैंक द्वारा शाखा समीक्षा बैठक एवं ग्राहक जागरूकता बैठक का आयोजन

24
0

झांसी। श्री अजीत कुमार मिश्रा, उप महाप्रबंधक, अंचल कार्यालय, लखनऊ की अध्यक्षता में केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय 2, कानपुर द्वारा दिनांक 10.10.2022 को शाखा समीक्षा बैठक का आयोजन होटल लेमन ट्री, झाँसी में किया गया। श्री मुकेश मल्होत्रा, सहा.महाप्रबंधक व क्षेत्रीय प्रबन्धक, क्षेत्रीय कार्यालय 2, कानपुर ने उपमहाप्रबंधक महोदय के दिशानिर्देशानुसार बैठक में शाखाओं के व्यावसायिक कार्य की समीक्षा की और उत्कृष्ट कार्य एवं अच्छी ग्राहक सेवा देने वाले स्टाफ सदस्यों को प्रोत्साहित किया। इस बैठक में प्रदेश के 11 जनपदों के कुल 35 शाखा प्रमुखों ने भाग लिया। उपमहाप्रबंधक महोदय ने सरकारी योजनाओं के अंतर्गत दिये जाने वाले ऋणों की समीक्षा की, उन्होने शाखाओं को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं के अंतर्गत अधिक से अधिक ऋण वितरित किए जाएँ और कहा कि आगे भी इसकी समीक्षा की जाती रहेगी। श्री मुकेश मल्होत्रा, सहायक महाप्रबन्धक एवं क्षेत्रीय प्रमुख महोदय के निर्देशानुसार समीक्षा बैठक के साथ ही क्षेत्र के सम्माननीय ग्राहकों के साथ एक बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें सरकार की ग्रीन इण्डिया, ग्रीन झांसी की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सम्माननीय ग्राहकों को स्मृति चिन्ह के रूप में हरे पौधे वितरित किए गए। क्षेत्रीय प्रमुख महोदय उत्कृष्ट ग्राहक सेवा पर ज़ोर देते हैं और ग्राहकों के मध्य जाकर उनको बैंक की उत्कृष्ट योजनाओं के बारे में जागरूक करने और ग्राहकों को उनके क्षेत्राधीन शाखाओं में होने वाली समस्याओं के बारे में जानने का प्रयास करते रहते हैं। इसी कारण उन्होने समीक्षा बैठक के आयोजन के साथ इतनी व्यस्तता के बावजूद सम्मानीय ग्राहकों के साथ बैठक का आयोजन कराया। उन्होने कहा कि बैंक आर्थिक रूप से कमजोर लोगों एवं मध्यम वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए नित नयी योजनाएँ लाता रहता है। अभी हाल ही में शुरू हुई केनरा बैंक की 666 सावधि जमा योजना लोगों में काफी लोकप्रिय हो रही है। केनरा बैंक अपने ग्राहकों को उनके जमा पर पूरे बैंकिंग क्षेत्र की तुलना में सर्वाधिक ब्याज का भुगतान कर रहा है। उन्होने ग्राहकों के लिए बैंकिंग को अत्यंत सरल बनाने वाले बैंक के ai1 मोबाइल बैंकिंग एप एवं अन्य डिजिटल उत्पादों के बारे में बताया। उन्होने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र का अग्रणी बैंक होने के नाते हमारी ज़िम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। हमें केंद्र सरकार व राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होने शाखा प्रमुखों को इस संबंध में दिशानिर्देश दिये और सरकारी योजनाओं हेतु जनसमर्थ पोर्टल के आवेदनों के तत्काल निस्तारण पर ज़ोर दिया। उन्होने शाखाओं को दूरस्थ व्यक्ति तक पहुँच बनाने को कहा। श्री कुमार गौतम, मण्डल प्रबन्धक, क्षेत्रीय कार्यालय 2, कानपुर व श्री चन्दन कुमार कलिता, मण्डल प्रबन्धक, आरएएच झाँसी, श्री विनोद पाटीदार, मुख्य प्रबन्धक, झाँसी मुख्य शाखा एवं क्षेत्राधीन शाखाओं के शाखा प्रमुखों व क्षेत्रीय कार्यालय से श्री अजितेश मिश्रा, श्री मनीष, चन्द्र शिवम आदि अनुभाग प्रमुखों सहित कई लोगों ने बैठक में भाग लिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here