झांसी। प्राथमिक विद्यालयों में संचालित स्कूल रेडिनेस कायर्क्रम के अन्तर्गत नोडल और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का ब्लाॅक स्तरीय हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव कायर्क्रम नगर संसाधन केन्द्र झाॅसी के परिसर में आयोजित किया गया। कायर्क्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अपिर्त करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र, झाँसी श्री ब्रह्मनारायण श्रीवास्तव ने कहा कि पोषण व शिक्षा को नैनिहालों तक पहॅुचान के लिये मिलकर प्रयास करें। ए0आर0पी0 बीनू चतुवेर्दी एवं पियूष अग्रवाल ने कहा कि सभी आॅगनवाडी कायर्कत्रियों को शिक्षा विभाग के साथ समन्वय बनाकर बच्चों तक पोषण व शिक्षा पहुॅचानी चाहिए। एस0आर0जी धमेर्न्द्र चौधरी ने कायर्क्रम के अकैडिमिक आयामों की विस्तृत चर्चा करते हुए नोडल शिक्षक को आंगनवाडी कायर्कत्री के साथ गतिविधि आधारित शिक्षण की आवश्यकताओं को साझा करने के प्रयासों से रूबरू कराया। तदुपरांत आंगनवाडी कायर्कत्री के समूहों द्वारा चाइल्ड फे्रण्डली एक्टीविटीज का प्रदशर्न करते हुए कायर्क्रम के लक्ष्य को साधने के सफल प्रयत्न किए गए। कायर्क्रम में सी0डी0पी0ओ0, श्रीमती मंजूलता तिवारी, सुपरवाईजर,मीना सुडेले,मंजू अग्रवाल,तारा कुमारी ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सुरेश चन्द्र,अल्का आर0बी0,भूपेन्द्र नायक,ज्योति वमार्,रवि वमार्,पूजा रायकवार एवं नगर क्षेत्र झाॅसी के समस्त प्रधानाध्यापक, अभिभावक गण आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






