Home उत्तर प्रदेश कमला इंफ्रा बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड में कराई थी प्लाटों की बुकिंग, दो...

कमला इंफ्रा बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड में कराई थी प्लाटों की बुकिंग, दो वर्ष गुजर गए न प्लाट मिले न रूपया

21
0

झांसी। अपना भी एक महल हो सपनो का इसी सोच के साथ आम व्यक्ति जी तोड़ मेहनत कर पैसे कमाता है और उसी में घर परिवार का खर्च चलाकर कुछ जमा पूंजी सपनो का घर बनाने के लिए करता है। ऐसे ही सीधे साधे लोगों को लूटने के लिए कुछ लोग रियर स्टेट कम्पनी बनाकर सुंदर आवास बनाकर देने का सब्जबाग दिखाकर जमा पूंजी हड़प कर जाते है। फिर सीधा साधा इंसान जब प्लाट और पैसे नही मिलते तो पुलिस ओर प्रशासन से गुहार लगाता घूमता है।ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। जहां नरहरी प्रजापति, दीपक, सोनू, जगदीश सहित दर्जनों लोगों ने गत रोज जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए बताया था कि कमला इंफ्रा बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड नारायण बाग झांसी में प्लाटों की बुकिंग कराई थी। करीब दो वर्ष हो गया है। सभी लोगों का करीब करोड़ो रूपया इस कंपनी के लोगों का पास जमा है और यह लोग लगातार दो वर्षो से गुमराह करते चले आ रहे है। जानकारी हुई है कि जहां यह लोग प्लाट दे रहे है वह जमीन इस कम्पनी के नाम है ही नही। सभी का आरोप है कि जब कंपनी के लोगों से अपने रुपए मांगे तो गए तो वह लोग रुपया वापस नहीं कर रहे ओर न ही प्लाट दे रहे है। सभी ने जिलाधिकारी से कार्यवाही कर अपने अपने रुपए दिलाने की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here