Home उत्तर प्रदेश गायब हुई बच्ची का घर के पास बने नाले से शव बरामद

गायब हुई बच्ची का घर के पास बने नाले से शव बरामद

30
0

झांसी। पूछ थाना क्षेत्र से देर शाम घर से अचानक गायब हुई दो माह की मासूम बालिका का शव आज घर के पास बने नाले से पुलिस ने बरामद कर लिया। घटना की सत्यता जानने के लिए बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मालूम हो की गत दिवस देर शाम पूछ थाना क्षेत्र से एक घर से दो माह की मासूम बालिका अचानक गायब हो गई थी। बालिका के गायब होने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी सहित डॉग स्क्वायड बालिका को खोजने में लग गई थी। इधर काफी खोजबीन के दौरान आज शाम बालिका का शव घर के पास बने नाले से गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूछ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया की अभी मामले की पड़ताल चल रही है मासूम बालिका घर से गायब होकर उसका शव नाले में केसे मिला उसकी जांच की जा रही जल्द ही पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश होगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here