Home उत्तर प्रदेश नहर में डूबी पांच बर्षीय बालिका का शव बरामद बिजौली पुलिस ने...

नहर में डूबी पांच बर्षीय बालिका का शव बरामद बिजौली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया नहर के दूसरी तरफ स्तिथ किराने की दुकान पर जा रही थी सामान लेने लोहे के पुल पर पैर फिसलने से हुआ हादसा

21
0

झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के विजौली के ग्रोथ सेंटर में नहर के किनारे रहने वाले आरिफ खान की पांच साल की बेटी बीते रोज देर शाम लगभग 4,45 बजे नहर के किनारे दूसरी ओर खुली दुकान पर सामान लेने जाते समय पुल पर पैर फिसलने से अचानक नहर में जा गिरी जिसे परिजनों एवं आसपास के लोगों ने हर तरह से खोजने की कोशिश की लेकिन नहीं मिली इस मामले की सूचना पाकर विजौली पुलिस प्रभारी आर,के,रावत मय दलदल के मौके पर पहुंचे और गौताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास किया लेकिन रात्रि में अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली लेकिन परिजनों ने सुबह के लगभग 6 बजे जब बच्ची की खोजबीन की तो बालिका का शव में घटना स्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पानी में पड़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया जिसे पुलिस की मौजूदगी में बाहर निकाल कर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पी एम को भेज दिया पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटना की खबर पाकरथानाध्यक्ष संजय कुमार शुक्ला भी देर रात मौके पर पहुंचे और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।थाना प्रेमनगर के विजौली में नहर किनारे रहने वाले आरिफ खान पुत्र नूर अहमद की पांच साल की बेटी अदीबा खान बीते रोज नहर पर बने लोहे के पुल को पार करते समय पैर फिसलने से नहर में डूब गई थी जिसका शव आज नहर से बरामद कर लिया गया है विजौली पुलिस चौकी प्रभारी आर,के,रावत ने बताया कि बीते रोज आरिफ खान की पांच बर्षीय अदीबा की नहर में डूबने की सूचना मिली थी जिसे गोताखौरों की मदद से खोजा गया था लेकिन कोई सुराग नही लग सका था आज प्रातः काल नहर का पानी कम होने के बाद शुक्रवार की सुबह अदीबा का शव नहर में बरामद कर लिया गया है जिसका मेडीकल परीक्षण कराया गया है मौत का कारण पीएम रिपोर्ट से स्पस्ट होगा फिलहाल पुलिस हर एंगिल से जांच में जुटी है वहीं दूसरी और जैसे ही मासूम बेटी के शव बरामद होने की खबर परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया परिजनों ने बताया कि अदीबा बहुत ही चंचल स्वभाव की थी और पढ़ने में बहुत ही होशियार थी थानाध्यक्ष प्रेमनगर संजय कुमार शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here