Home Uncategorized जींस पर लगे खून के धब्बे ने खोला शीला हत्याकांड का राज,...

जींस पर लगे खून के धब्बे ने खोला शीला हत्याकांड का राज, भतीजा ओर उसकी मां गिरफ्तार

92
0


झांसी। गत दिवस बबीना के जंगलों में मिले वृद्ध महिला के शव की पहचान शीला देवी के रूप में हुई थी। मृतिका के शरीर पर चोटों के निशान से स्पष्ट था कि उसकी हत्या की गई है। लेकिन हत्यारा कितना भी शातिर क्यों न हो कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचन शुरू करते हुए हर बिंदु पर जांच पड़ताल की। पुलिस को खून से सनी मिली जींस की पेंट ने शीला के हत्याकांड का राजफाश कर दिया। उसकी हत्या किसी ओर ने नहीं बल्कि उसके भतीजे और जेठानी ने मिलकर अपमान का बदला लेने के लिए कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र ओर मां को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त हशिया बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 11 नवंबर को बबीना थाना क्षेत्र के जंगलों में एक वृद्ध महिला का रक्त रंजीत शव मिला था। जिसकी पहचान बबीना के मुखिया नगर निवासी गणेश रायकवार ने अपनी पत्नी शीला देवी के रूप में की थी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इधर मामला गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बबीना थाना प्रभारी को हत्याकांड का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर बबीना थाना पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए खून से सनी जींस पेंट बरामद की थी। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर विवेचना शुरू की। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि यह जींस की पेंट गणेश के भतीजे बृजलाल रायकवार की है। जिससे दस दिन पूर्व ट्रेक्टर निकालने को लेकर विवाद हुआ था और उसने गणेश व परिवार के लोगों को देख लेने की धमकी दी थी। पुलिस ने बृजलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दस दिन पूर्व ट्रेक्टर निकालने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें चाची शीला देवी और उसके परिजनों ने गांव वालों के सामने उसकी मां को गालीया देते हुए अपमानित किया था। इसी का बदला लेने के उद्देश्य से दस नंबर को शीला देवी अपने हाथ में हाशिया लेकर खेत पर जा रही थी। तभी उसके साथ बृजलाल ओर उसकी मां मीरा देवी भी बात चीत करते करते खेत के पास पहाड़िया पर पहुंचे जहां पहले उन्होंने साड़ी से शीला देवी के हाथ बांधे और फिर हसिय से उस पर कई बार कर उसकी हत्या कर दी। बृजलाल ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने घर आया ओर खून से सने कपड़े शर्ट धो ली थी, जब वह पेंट धोने बैठा तभी उसके चाचा गणेश ने उसे आवाज लगाकर चाची को ढूंढने जाने की बात कही और वह पेंट बिना धोएं चाची को ढूंढने चला गया और देर रात घर आकर सो गया। पुलिस ने बृजलाल ओर उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here