Home Uncategorized विश्विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

विश्विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

76
0

झांसी। आज कृषि विज्ञान संस्थान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे की प्रेरणा एवं संरक्षण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कुलानुशासक एवं निदेशक कृषि विज्ञान संस्थान प्रोफेसर आर सैनी ने की! रक्तदान शिविर कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का संचालन कृषि विज्ञान संस्थान के शैक्षणिक समन्वयक डॉ जितेन्द्र कुमार बबेल ने किया । कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर आरंभ किया गया। रक्तदान शिविर में कृषि विज्ञान संस्थान के बीएससी प्रथम सेमेस्टर सहित कृषि विज्ञान संस्थान के सभी यूजी एवं दसों विभागों के पीजी के अनेक विद्यार्थियों ने अपना रक्तदान में प्रतिभाग किया । इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर.सैनी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रक्तदान को महादान बताया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सक्षम महानगर प्रचारक झांसी महानगर , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने उद्बोधन में सामाजिक कार्य से जुड़े रक्तदान शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला एवं यह भी कहा कि छात्र एवं छात्राओं को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर कृषि विज्ञान संस्थान के शैक्षिक समन्वयक/ निदेशक एवं अन्य शिक्षकगणों से संपर्क स्थापित रक्त की व्यवस्था की जा सकती है नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के डॉ सुनील पांडे , कार्यक्रम के
सह- समन्वयक इ० यशवंत द्विवेदी , मुकुल पस्तोर जी, ललित गुप्ता , संकल्प तिवारी , शिवम शर्मा मेडिकल टीम उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में सभी आये हुए अतिथियों एवं रक्तदान करने वाले सभी विद्यार्थियों का आभार कार्यक्रम के संयोजक के रूप में उपस्थित डॉ. हरपाल सिंह ने किया ।
रक्तदान शिविर में कृषि विज्ञान संस्थान के सम्मानित शिक्षकगण/आचार्यगण डॉ.आस्था गुप्ता , डॉ.शहनसी हाशमी , डॉ संतोष पांडे जी, डॉक्टर सतवीर सिंह, डॉक्टर अवनीश दुबे , जयनारायण तिवारी , डॉ.अल्का श्रीवास्तव , डॉ.अभिषेक चौधरी , डॉ.अजय सिंह , डॉ.मनीष द्विवेदी , डॉ.जितेन्द्र कुमार , आशीष तिवारी , डॉ.अनुराधा झां , डॉ.धनीराम राजपूत , डॉ सौरभ सिंह, डॉ.प्रियंका गंगेले , डॉ.मेहजबी हाशमी , अनिदुआ बानो , सुरेन्द्र , रामकेंकर सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here