Home उत्तर प्रदेश बीएलओ पर हमला, हालत गंभीर

बीएलओ पर हमला, हालत गंभीर

20
0

झांसी। टोडी फतेहपुर थाना के बड़ा गंज में प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक बीएलओ के पद आज क्षेत्र में वोटर लिस्ट का सत्यापन कर रहा था। उसी दौरान सूची में नाम बढ़वाने को लेकर दबंगों से कहा सुनी हो गई। वोटर लिस्ट में नाम न जोड़ने पर दबंगों ने बीएलओ पर लाठी डंडा से हमला कर दिया। जिससे बीएलओ के सर में गंभीर चोट आ गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।जानकारी के मुताबिक उल्दन थाना क्षेत्र ग्राम बिजना निवासी हर्षित कुशवाह थाना टोडी फतेहपुर के ग्राम बड़ा गंज में प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के पद पर है साथ ही बीएलओ का कार्य भी देखता है। हर्षित ने बताया की वह प्रशासनिक अफसरों के निर्देशन पर आज टोडी फतेहपुर क्षेत्र में वोटर लिस्ट का सत्यापन कर रहा था। तभी गांव के रहने वाले दो दबंग आए और अपनी शादी शुदा पुत्री का वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का दबाव बनाने लगे। हर्षित का आरोप है की उसने शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए उन्हे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। दबंग ने अपने साथियों सहित लाठी डंडा ओर लोहे की रोड से उस पर हमला कर दिया। जिसमे उसका सर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here