Home उत्तर प्रदेश राशन की दुकानों से हो रही बड़े स्तर पर सरकारी चावल की...

राशन की दुकानों से हो रही बड़े स्तर पर सरकारी चावल की कालाबाजारी, अधिकारी मौन

21
0

झांसी। जनपद में गरीबों के लिए राशन की दुकानों पर मिलने पर सरकारी चावल की राशन की दुकानों से बड़े स्तर पर कालाबाजारी की जा रही है। जिम्मेदार अधिकारी मौन बने बैठे है, ओर माफिया अपना खजाना भरने में लगे है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही फ्री राशन योजना का राशन विक्रेता माफियाओं के साथ मिलकर बंदर बांट कर रहे है। राशन की दुकानों से बड़े स्तर पर सरकारी चावल की काला बाजारी हो रही। यह कारोबार कोतवाली क्षेत्र के दतिया गेट स्थित कई राशन की दुकानों से बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है। सूत्र बताते है, राशन की दुकान विक्रेता मुकेश माते, सिद्धार्थ साहू, रोशन साहू साहू, प्रशांत साहू आदि लोग बड़े बड़े माफियाओं से मिलकर सरकारी चावल उपभोक्ता को न देकर उसका कम पैसे में दुकान पर ही सौदा तय कर लेते है, ओर कई कुंतल चावल एकत्रित कर दिन भर लोडिंग गाड़ियों से झांसी की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के इलाकों में लगी मिलो में पहुंचा कर तत्काल उसे पीस कर साक्ष्य मिटा देते है। राशन विक्रेता और चावल माफियाओं के इस गोरख धंधे की जानकारी जिम्मेदारों को अच्छी तरह है, लेकिन हर माह मिलने वाले मासिक नजराना से आंखे मूंद कर बैठे है, ओर गरीबों के निवाले को मुंह से छिनता हुआ चुप चाप देख रहे है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here