
झांसी। किसानों की विभिन्न समस्याओं और किसान नेता पर हुए हमला को लेकर सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी को किसानों ने ज्ञापन दिया। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कमलेश लंबरदार के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए बताया की किसानों की आर्थिक स्थिति के चलते परिवार का पालन पोषण करना मील का पत्थर साबित हो रहा है। फसलों के सही भाव न मिल पाने से ऐसे में किसानों के बच्चों की पढ़ाई शिक्षा आदि पर भी प्रभाव पड़ रहा है। किसान अन्नदाता देश व प्रदेश सरकार को अपना मांग पत्र सौंप कर मांगो को पूरी करने का आग्रह कर रहा है। किसानों की बीज संरक्षण, बीज उत्पादक जीएसटी मुक्त, फसलों की बुआई के समय उर्वरक आदि उपलब्ध कराए जाने सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान परमेश्वरी, ओमप्रकाश, राजाराम राजपूत आदि उपस्थित रहे। वही भारतीय हलधर किसान यूनियन के तत्वावधान में अरविंद कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए मांग करते बताया की संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोलंकी पर लगातार हमले हुए हो रहे है। धीरेंद्र सिंह सोलंकी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कुछ असमाजित तत्व के लोग लगातार प्रयास करते हुए हमले करा रहे। ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार से मांग है की जल्द से जल्द उन्हे पुलिस सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान संगठन के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






