झांसी। डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की फोटो वायरल करने पर भाजपाइयों ने इसे बाबा साहब का अपमान बताकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। साथ ही चेतावनी दी कि जल्द से जल्द बाबा साहेब की फोटो से छेड़छाड़ बंद करे अन्यथा भाजपा यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सदर सीट से विधायक पंडित रवि शर्मा, महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार के नेतृत्व में भाजपाइयों ने कचहरी चौराहा स्थित गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बाबा साहब की फोटो जोड़कर वायरल की है, जो पूरी तरह बाबा साहेब का अपमान है। उन्होंने कहा कि यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष, प्रदीप सरावगी, निशांत शुक्ला, व्यापारी नेता मनमोहन गैंडा, मीडिया प्रभारी सहजेंद्र बघेल सहित भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






