झांसी। इंडिया गठबंधन के झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी प्रदीप जैन के समर्थन में जन सभाओं को संबोधित करने झांसी आई लोधी साधना भारती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार 150 से कम सीटों पर सिमट जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदीप जैन को भारी जन समर्थन मिल रहा ओर उनकी जीत होगी साथ ही इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार बनाने जा रहा। रविवार को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता लोधी साधना भारती ने आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जाती के नाम पर वोट लेकर उन्हे भूल जाना यह मुखौटा सबसे सामने आ गया है। जनता इसका जबाव देगी। उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य नेता नही समाजसेवी है, वह जानता से जुड़े हुए है, किसानों की समस्याएं, युवा बेरोजगारों की समस्याएं, महिलाओं की समस्याएं वह समझते है, ओर हर किसी के साथ उसके दुख की घड़ी में खड़े होने वाले प्रत्याशी है, इसलिए झांसी ललितपुर क्षेत्र में प्रदीप जैन को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा की भाजपा में देश की आजादी के बाद से अब तक सबसे बड़ा घोटाला इलेक्ट्रोलर घोटाला हुआ, महिला उत्पीड़न मामले, बेरोजगारी बढी, महंगाई बढ़ी, आदि मुद्दों को लेकर जनता ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन सत्ता में आई तो हर महिला को एक लाख रुपया, युवा बेरोजगारों को एक लाख रूपया सालाना, महंगाई पर रोक, सबसे पहले जातिगत जनगणना कराएंगे एससी एसटी ओबीसी सभी को उनका हक दिलाएंगे, महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण दिलाएंगे। भाजपा ने सरकारी तंत्रों का सीबीआई, ईडी आदि का दुर्पयोग किया है, विपक्ष नेताओं को जेल भेजा इसका हिसाब जनता लेगी। साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा को लोधी वोट चाहिए था इसलिए उमा भारती का उपयोग किया, अब उमा भारती मेरी बड़ी बहन है, अब उन्हे खाली दोने की तरह यूज करके फैंक दिया है, उन्हे न तो केंद्र में और न ही प्रदेश में कोई स्थान दिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






