झांसी। झाँसी की वार्ड नम्बर 52 की भाजपा मुस्लिम महिला प्रत्याशी रुबीना अल्ताफ आलम ने सभी को ईद बधाई देते हुए कहा कि सबसे पहले मैं भाजपा को धन्यवाद देना चाहूंगी, जो सबका साथ, सबका विकास की नीति पर कार्य रही है। भाजपा ने मुस्लिम महिला पर विश्वास जताया और मुझे भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया। मेरे वार्ड नंबर 52 की सबसे बड़ी समस्या पानी की है जो कि पिछले कई सालों से चली आ रही है पिछले कई सालों से कई पार्षद आए और गए लेकिन इस समस्या से आज तक निजात नहीं मिली। इस बार अगर वार्ड की जनता मुझे मौका देती है तो वार्ड की सबसे बड़ी पानी की समस्या से पूरी कोशिश करेंगे कि यहां के लोगों को निजात मिल जाए। वहीं अगर बात करें तो यहां पर हर वर्ष बारिश में नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है जिसकी आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है अगर मुझे मौका मिला तो बारिश आने से पहले नाले की सफाई करा कर यह समस्या से भी लोगों को छुटकारा दिलाएंगे, अगर बात करें यहां के मौजूदा पार्षद की तो पिछले 5 सालों में यहां की जनता की समस्या सुनने तक नहीं आए गर्मियों में जब हैंडपंप सूख जाते हैं या खराब हो जाते हैं तो यहां के लोगों को खुद ही अपने पैसों से उसको ठीक कर आना पड़ता है। जबकि नगर निगम द्वारा सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं उसके बाद भी यहां की जनता को इन सभी सुविधाओं से वंचित रखा जाता है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






