झांसी। पांचवे चरण में झांसी ललितपुर सीट पर होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा झांसी ललितपुर प्रत्याशी डॉक्टर अनुराग शर्मा ने आज मुहूर्त के हिसाब से अपना नामांकन पत्र एक पर्चा दाखिल कर दिया है। मंगलवार को वह डिप्टी सीएम के साथ अन्य पर्चे रोड शो जुलूस के साथ दाखिल करेंगे। सोमवार को जब अनुराग शर्मा अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे तो उन्होंने मीडिया के सवाल पर कहा कि उनकी टक्कर समाजवादी पार्टी से है। झांसी -ललितपुर लोकसभा सीट निर्वाचन हेतु भाजपा प्रत्याशी सांसद अनुराग शर्मा ने एक सेट जमा कर नॉमिनेशन किया आज झांसी ललितपुर से भाजपा प्रत्याशी सांसद अनुराग शर्मा कलेक्ट पहुंचे एवं भाजपा प्रत्याशी हेतु एक सेट जमा कर नॉमिनेशन किया, उन्होंने बताया कल मंगलवार को तीन सेट जमा कर मुख्य रूप से नॉमिनेशन किया जाएगा जिसकी तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है मुक्ता काशी मंच पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मुख्य अतिथ्य में रोड शो शुरू करेंगे। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद विशाल जुलूस के साथ कलेक्ट पहुंचकर नॉमिनेशन किया जाएगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






