झाँसी l मदर इंडिया कान्वेंट जू. हाई स्कूल में आजादी की प्रथम दीपशिखा वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई और देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता एवं सद्भवना पर्व के रूप में मनाया गया l मुख्य अथिति पूजा शर्मा (अध्यक्ष आसरा सामाजिक संस्था)ने अपने सम्बोधन में दोनों वीरांगनाओं की वीरता, शौर्य, त्याग और देश भक्ति की भावना का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमने झाँसी जैसी पावन भूमि पर जन्म लिया, जहाँ से स्वतंत्रता संग्राम की ज्योति ने पूरे देश को प्रकाशित किया l उन्हीं के अथक प्रयास से स्वतंत्रता संग्राम का आगाज हुआ l गीतांजलि ने देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की श्रीमती इंदिरा गाँधी ने एक महिला होते हुए अपना जीवन देश को समर्पित कर दिया l कु. शिफा ने सुमद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित कविता बुन्देले हर बोलो के मुंह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी काफ़ी सराही गई lगोष्ठी में राजेश चौरसिया एड. बंटी शर्मा, कैलाश कुशवाहा, मास्टर अलीम, रुबी, आस्मां, विनीता, नाज़नीन खान, तनीषा, आसिफा ने भी अपने विचार व्यक्त किए l इससे पूर्व वीरांगनाओं के चित्र पर माल्यार्पण, अथितियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल बच्चों को अथितियों द्वारा सम्मानित किया गया l इस अवसर पर क़दीम अहमद, फिरोज खान, लोकेश भट्ट, शरद गौरहार सहित अभिभावक गण, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l कार्यक्रम का संचालन मो. फ़ारूक़ एड. ने एवं आभार सुमायरा खान ने व्यक्त किया l
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






