Home उत्तर प्रदेश संघर्ष सेवा समिति परिवार के दो सदस्यों का मनाया गया जन्मदिवस

संघर्ष सेवा समिति परिवार के दो सदस्यों का मनाया गया जन्मदिवस

26
0

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति अपने सदस्य व सहयोगियों के साथ परिवारिक सम्बंधों को प्रगाढ़ करने हेतु सदस्यों की वैवाहिक वर्षगांठ एवं जन्मदिवस आदि कार्यक्रमों को आयोजित करती रहती है। इसी क्रम में संगठन के दो सदस्यों अमित हयारण और शिवम का जन्मदिवस समिति कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। दोनों सदस्यों का तिलक एवं माल्यार्पण व बुके भेंट कर केक काटा गया तत्पश्चात सभी के द्वारा मंगलमय जीवन और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ० संदीप ने कहा संघर्ष सेवा समिति के सभी सदस्य परिवार के रूप में अपने विशेष दिनों को एक साथ मिलजुल कर मनाते हैं। जिससे संगठन सशक्त होता है और एक दूसरे का सहयोग करने की भावनायें भी जागृत होती हैं। वर्तमान समय में हर व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत व्यस्तताओं के चलते समय नहीं निकल पाता जिस कारण लोगों के बीच सामाजिक दूरियां बढ़ रही हैं, इसीलिए समय-समय पर हम कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं। इस अवसर पर कंचन, धर्म करौशिया, यशवंत नगरा, वरुण कुमार सिंह, मनोहर यादव, राजीव, अरुण पांचाल, दीक्षा साहू, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, देवेन्द्र सेन, सुशांत गुप्ता, कमल मेहता आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here