झांसी। हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश आज बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई गई इस मौके पर प्रेम नगर क्षेत्र में अंजुमन इस्लाहे मिल्लत के एहतिमान ने एक अज़ीमुशन जुलूस निकाला गया


जिसमें मदरसा हमीदिया इस्लामिया के अलावा प्रेम नगर क्षेत्र के सभी मदरसों के बच्चों ने हिस्सा लिया इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने जुलूस में शिरकत की छोटे-छोटे मासूम मासूम बच्चे जुलूस से मोहम्मदी में बड़े ही अदब और एहतेराम के साथ चल रहे थे हाथों में इस्लामी परचम लिए हुए जुबान पर आंख का तारा नबी हमारा के नारे लगाते हुए युवा जुलूस में जोश भर रहे थे इस अवसर पर अंजुमन इस्लाम मिल्लत के सदर जहीर कुरैशी के अलावा हाफिज कारी मसीह उद्दीन हाफिज असद शुजात शकूर अजहर कुरेशी इम्तियाज हुसैन हाजी वसीम शोएब अहमद इमरान बेग मोहम्मद अकरम अजमत शकूर आरिफ मंसूरी सिकंदर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







