Home उत्तर प्रदेश एसएफसी में धूमधाम से मनाई गई महापुरुषों की जयंती

एसएफसी में धूमधाम से मनाई गई महापुरुषों की जयंती

21
0

झांसी। दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और दिवत्तीय प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सेंट फ्रांसिस कॉलेज मनाई गई। शासन के आदेशानुसार आज सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और दिवत्तीय प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता अखंडता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए। कॉलेज की प्रधानाचार्य सिस्टर मर्लिन एवम प्रबंधिका सिस्टर डिगना ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विद्यार्थियों को सत्य अहिंसा सर्व धर्म समभाव की भावना को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान छात्राओं द्वारा गोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिता, नृत्य, नाटक, भजन, गायन, संगीत पोस्टर आदि पर प्रस्तुति दी। वही महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी विद्यार्थियों से उनके मार्ग दर्शन पर चलने का आव्हान किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here