झाँसी। दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपत्ति को रोक कर धमकाते हुए उनसे नकदी व जेवरात की लूट कर ली और मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक बरूआ सागर निवासी जीतू श्रीवास अपनी पत्नी के साथ बाइक से ग्राम जरबो स्थित एक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह बाजार में खरीददारी करके निकले तभी रास्ते में सुनसान इलाके में पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हे रोक लिया और तमंचा अड़ाकर उसकी महिला से जेवरात तथा नकदी लूट कर भाग गए। दिनदहाड़े हुए इस लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






