झांसी। ललितपुर रोड पर दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दे दिया। दंपत्ति के साथ हुई लाखो की टप्पेबाजी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के मिनर्वा सिनेमा के पीछे रहने वाले अवध बिहारी राय अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से बबीना बडौरा चौराहा आज दोपहर को जा रहे थे। जैसे ही वह ललितपुर रोड टेलीफोन एक्सचेंज के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार दो संदिग्धों ने खुद को आर्मी का जवान बताकर उन्हे रोक लिया और उनसे कहा यह आर्मी एरिया है, यहां जेवर पहन कर नही निकलते आगे सून सान इलाके में घटनाएं हो जाती है। इस पर अवध बिहारी और उनकी पत्नी उनकी बातों में आ गए और दोनो ने अपने सोने की अंगूठी तथा अन्य सामान उतार कर बदमाशों के हाथो में लिए थैले में रख दिया। कुछ देर बाद दोनो बदमाश उन्हे दूसरी थैलियां पकड़ा कर वहां से भाग गए। कुछ दूरी पर चलने के बाद आशंका होने पर दंपत्ति ने थैला खोल कर देखा तो उसमे नकली चार चूड़ियां रखी थी और उनका लाखो का जेवरात गायब थे। दंपत्ति ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






