
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक सात साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया। बदमाशों ने घटना को अंजाम बच्चे की मां की आंखों में मिर्च झोंक कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर विशेष टीम गठित कर दी है। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर में मुरार सीपी कॉलोनी निवासी राहुल गुप्ता की पत्नी अपने बच्चे शिवाए गुप्ता को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार दो बदमाशों में से एक बाइक स्टार्ट किए था। दूसरा बदमाश खड़ा होकर उनका इंतजार कर रहा था। जैसे स्कूटी वहां से गुजरी तभी बदमाश ने स्कूटी चला रही राहुल गुप्ता की पत्नी की आंखों में मिर्च झोंक दी और उनके सात वर्षीय बच्चे शिवाए को उठा कर बाइक से लेकर भाग गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। शोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहा है। हमारा उद्देश्य खबर के मध्यम से इतना है कि इन बाइक सवारों को पहचाने और बच्चे को पहचान कर तत्काल संबंधित पुलिस को सूचित करें।
ब्यूरो रिपोर्ट






