Home उत्तर प्रदेश दिनदहाड़े बाइक सवार को मारी गोली, हालत गंभीर

दिनदहाड़े बाइक सवार को मारी गोली, हालत गंभीर

22
0

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में दिन दहाड़े बाइक सवार को दबंग ने तमंचे से गोली मार दी। गोली चलते ही बाजार में भगदड़ मच गई। आनन फानन में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर नगरिया कुआ निवासी नरेंद्र यादव उर्फ पप्पू बाइक से शनिवार को दोपहर बड़ा बाजार फल खरीदने गया था। जैसे ही वह मजदूरों वाली गली के पास पहुंचा तभी वहां खड़े दबंग ने तमंचे से उसे गोली मार दी। गोली लगते ही नरेंद्र घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना से क्षेत्र में भगदड़ मच गई। इधर प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह मौके से भाग गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। वही एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने बताया की आरोपी की तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here