Home उत्तर प्रदेश उर्स में सम्मिलित होने जा रहे बाइक सवार की दुर्घटना में मौत

उर्स में सम्मिलित होने जा रहे बाइक सवार की दुर्घटना में मौत

30
0

झांसी। देर रात झांसी ललितपुर राजमार्ग पर टायलको फाइलिंग स्टेशन के पास सड़क पर पड़े पाइप से बाइक के टकराने पर बाइक सवार की मौत हो गई और उसका एक साथ घायल हो गया। सूचना पर पहुंची प्रेमनगर की बिजौली चौकी पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कोलेज भेज दिया। वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक तालपुरा के हैवत मार्केट निवासी 18 वर्षीय फरहान पुत्र इरशाद ललितपुर में सदन शाह बाबा की मजार पर चल रहे उर्स में चादर चढ़ाने अपने साथियों के साथ बाइक से जा रहे थे। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जैसे ही फरहान और उसका साथी बाइक से बिजौली चौकी क्षेत्र तायलको फाइलिंग के पास पहुंचे तभी राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर फैला पाइप से बाइक टकरा गई और फरहान व उसका साथी जमीन पर गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो को मेडिकल कोलेज उपचार के लिए भेजा जहां फरहान को। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here