Home उत्तर प्रदेश महापौर बनने के बाद रानीपुर प्रथम आगमन पर बिहारी का हुआ जोरदार...

महापौर बनने के बाद रानीपुर प्रथम आगमन पर बिहारी का हुआ जोरदार सम्मान, सेंकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे मऊरानीपुर

30
0

झांसी। नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर बनने के बाद प्रथम बार अपने घर मऊरानीपुर पहुंचे बिहारी लाल आर्य का जगह जगह जनता ने जोरदार स्वागत किया। उनकी गाड़ियों का काफिला झांसी से लगातार बढ़ता ही जा रहा था। करीब सेंकड़ों चार पहिया गाड़ियों के काफिले के साथ रानीपुर और मऊरानीपुर पहुंचे बिहारी लाल का जनता ने जोरदार स्वागत किया।बुधवार को नव निर्वाचित महापौर बिहारी लाल आर्य अपने निज निवासी रानीपुर जाने के लिए झांसी से जैसे ही निकले उनके प्रशंसकों ने उन्हे रास्ते में कई स्थानों पर सकरार, उल्दन, बंगरा, रानीपुर तिराहा, मऊरानीपुर तिराहा आदि स्थानों पर हार माल पहना कर ढोल नगाड़ों के साथ जनता ने बिहारी लाल का स्वागत किया। इसके बाद मऊरानीपुर में महापौर बिहारी लाल सेंकड़ों समर्थकों के साथ पैदल पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान रानीपुर वाले प्रदीप गुप्ता, व्यापारी नेता मनमोहन गैंडा, सहित सेंकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here