Home उत्तर प्रदेश वृहद रोजगार मेला का आयोजन 24 जून को

वृहद रोजगार मेला का आयोजन 24 जून को

27
0

झांसी। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झाँसी द्वारा दिनाँक 24 जून, 2022 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झॉसी के परिसर में प्रातः 10:00 बजे से एक वृहद रोजगार मेले (मेगा जॉब फेयर) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिष्ठित कंपनियों / नियोजकों द्वारा नान टेक्निकल एवं टेक्निकल दोनों प्रकार के पदों हेतु अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए सम्बन्धित कंपनियों द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले में सूरी आटोमोबाइल्स झॉसी, भारतीय जीवन बीमा निगम झॉसी, स्किल इण्डिया सोसाइटी झॉसी, डायल एस०आई०एस झॉसी काउन 32 डेंटल डेजिंग झॉसी, आई० सी० आई० बैक झॉसी, कैरियर ब्रेज, कल्याणी सोलरपॉवर, पुखराज हेल्थ केयर मेले में जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक (बी०ए०/ बी०एस०सी०/ बी० काम०), परास्नातक (एम०ए० / एम०एस०सी०/ एम०काम०). आई०टी०आई०, पॉलिटेक्निक, कम्प्यूटर सहित समस्त योग्यताधारी अभ्यर्थियों हेतु लगभग 500 सौ से अधिक रिक्तियाँ उपलब्ध हैं। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के समस्त पुरुष / महिला अभ्यर्थी अपना सम्पूर्ण वायोडाटा / आवेदन पत्र तथा परिचय पत्र के साथ सम्मिलित हो सकते हैं, सभी प्रतिभागियों को कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार मास्क लगाकर आना अनिवार्य है तथा सभी सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here