Home उत्तर प्रदेश उड़ीसा से झांसी के रास्ते पंजाब जा रही गांजे की खेप पकड़ी,...

उड़ीसा से झांसी के रास्ते पंजाब जा रही गांजे की खेप पकड़ी, स्वाट ओर बबीना पुलिस की गांजा माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही

25
0

झांसी। एसएसपी के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट ओर बबीना थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हो गई। दोनो टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए उड़ीसा से झांसी के रास्ते पंजाब जा रही गांजे की बड़ी खेप बरामद की है। साथ ही टीमों ने एक आरोपी को दबोच लिया है। शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी ओर बिक्री रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर, बबीना थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया अपनी टीम कॉन्स्टेबल हरेंद्र सिंह, राकेश बाबू, अमित तिवारी, लवकुश, दुर्गेश सिंह, रजनीश चौहान, रजत, सदानंद, शैलेन्द्र चौहान ने ललितपुर हाइवे पर स्थित गोविंदम ढाबे के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक संख्या पीबी 13 एबी 3517 की तलाशी ली। जिसके अंदर काजू के छिलके भरे थे। किसी को शक न हो इसलिए काजू के छिलकों को भरा गया। वही पुलिस ने ट्रक के नीचे लगी लड़कियों की पट्टियां खोलकर चेक की, जिसके अंदर भारी मात्रा में बंडल बने हुए मिले। जिसको खोलकर देखा गया तो गांजा था। पुलिस ने बरामद गांजा कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक चालक लुधियाना जीवन नगर विनोद कुमार बताया। बरामद गांजा तीन कुंतल 437 ग्राम जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here