झांसी। मुख्यालय से चलाए जा रहे अवैध शराब बिक्री और बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ अभियान के तहत रक्सा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई। रक्सा पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले माफिया को गिरफ्तार कर 120 लीटर अवैध शराब और तीन हजार लीटर शराब बनाने का लहन नष्ट कर दिया। वही इस कारोबार करने वाले माफियाओं में तीन मौके से भाग निकले। फिलहाल रक्सा पुलिस ने नकली शराब बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया है।एसएसपी राजेश एस के निर्देशन मे चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब विक्रेता और बनाने वालों के खिलाफ अभियान के तहत रक्सा थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह तक्खर ओर उनकी टीम ने शनिवार को ग्राम इमलिया जाने वाले मार्ग बदन पुर में छापेमारी करते हुए मानसिंह निवासी पुनावली को गिरफ्तार कर लिया वही मौके से रवि पाठक निवासी गागोनी, पवन अहिरवार निवासी रक्सा ओर राजू निवासी ग्राम इमलिया मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से पंद्रह ड्रम में भरा करीब 3 हजार लीटर लहन नष्ट कर दिया वही 120 लीटर अवैध नाजायज शराब बरामद कर ली है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






