झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में पूछ थाना पुलिस ने देर रात बड़ी कार्यवाही करते हुए एक होटल के कमरे में चल रहे जुआ के अड्डे पर छापेमारी करते हुए दस जुआरी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख की नकदी बरामद कर सभी के खिलाफ गैंग बनाकर जुआ खेलने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक पूछ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह को देर रात सूचना मिली की साक्षी होटल के एक कमरे में बड़े पैमाने पर जुआ की फड़ चलाई जा रही है। इस सूचना पर उन्होंने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर सभी जुआरियों को दबोच लिया। पूछताछ में जुआरियों ने अपने नाम जिला जालौन के केलिया पहाड़ गांव निवासी अंकित राजपूत, पूछ के सुभाष नगर निवासी सुरेंद्र सिंह, पूछ के बढ़ेरा मोहल्ला निवासी प्रताप अभय, पूछ के सुक पुरा निवासी पंकज यादव, सुभाष नगर निवासी हृदेश सिंह प्रजापति, पूछ के मातन मोहल्ला निवासी अजय सिंह, शिवपाल, नियब्त स्टेंड निवासी कृष्ण गोपाल, सुभाष नगर निवासी उदय सिंह यादव, पुष्पेंद्र यादव बताए। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब एक लाख रुपए की नकदी और ताश की गद्दी बरामद कर सभी के खिलाफ 3/4 गैंग बनाकर जुआ खेलने के आरोप में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






