Home उत्तर प्रदेश भाजपा नवीन कार्यालय का हुआ भूमि पूजन

भाजपा नवीन कार्यालय का हुआ भूमि पूजन

17
0

झांसी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के मुख्य अतिथि में भारतीय जनता पार्टी का नवीन कार्यालय का भूमि पूजन बेतवा विहार कॉलोनी गेट नंबर 3 के पास कानपुर रोड पर किया गया ! कार्यालय 9600 वर्ग फीट पर बनेगा, दोनों जिलों के अध्यक्षों के कार्यालय बनेंगे झांसी महानगर और झांसी ग्रामीण, मीटिंग हॉल ,कॉन्फ्रेंस हॉल, 400 लोगों के लिए हाल ,लिफ्ट, कार्यकर्ताओं के लिए डॉरमेट्री ,आठ पुरुषों के लिए ,और चार महिला कार्यकर्ताओं के रुकने के लिए, चौथी मंजिल पर कार्यालय प्रमुख का आवास ,ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग, फर्स्ट फ्लोर पर अध्यक्ष ऑफिस एवं मीटिंग हॉल, सेकंड फ्लोर पर 400 आदमी बैठने का बड़ा मीटिंग हॉल, थर्ड फ्लोर पर रुकने के लिए डॉरमेट्री साथ में पैंट्री भी रहेगी! इस अवसर पर सर्वप्रथम भूमि पूजन हुआ फिर कन्या पूजन कन्या भोज के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ! कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल का स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ! इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है तथा समय के साथ-साथ संगठन के सदस्यों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है कभी हमारे संगठन को बैठक करने के लिए उचित स्थान ढूंढने पड़ते थे तब जाकर कहीं हम कोई बैठक या कार्यक्रम कर पाते थे समय के साथ-साथ हमें बड़े कार्यालय की आवश्यकता है इसलिए प्रत्येक जिले में हम कार्यालय बना रहे हैं ताकि हम संगठन को आगे गति दे सके दिन प्रतिदिन संगठन आगे बढ़ चला है हमारा सदस्यता अभियान भी चल रहा है इस क्रम में मैं झांसी जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार को बधाई देता हूं की प्रदेश में टॉप 10 की सूची पर झांसी चौथे स्थान पर है सदस्यता बनाने में आगे अभी कई और चरण भी है आशा करता हूं आप सभी के प्रयास से संगठन के सदस्यों की संख्या दिनों दिन बढ़ेगी हमारे इस नवीन कार्यालय का कार्य तेजी से चलेगा तथा कार्यकर्ताओं को भी बैठक के लिए उचित सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी! , इसके लिए निर्माण समिति भारत दीक्षित ,राकेश त्रिवेदी ,बीके मिश्रा, ऐ पी सिंह , किशन सिंह, ठेकेदार सुनील ! क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा झांसी जिले को मैं बधाई देता हूं कि आज केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व द्वारा इस नवीन कार्यालय के उद्घाटन में उनका सहयोग रहा ! नवीन कार्यालय के माध्यम से संगठन को आगे बढ़ाने में मजबूती मिलेगी संगठन के द्वारा व निर्माण समिति की निगरानी में निश्चित ही हम अगली नवरात्रि को नवीन कार्यालय का उद्घाटन कर पाएंगे! जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा आज भारतीय जनता पार्टी झांसी महानगर सदस्यता के मामले में क्षेत्र में प्रथम स्थान व प्रदेश में चौथे स्थान पर है इसके लिए मैं सभी देव तुल्य कार्यकर्ता का भी आभारी हूं क्योंकि उन्होंने इस स्थान को प्राप्त करने के लिए दिन और रात मेहनत करी ! संगठन में झांसी जिला और भी आगे जाएगा मैं नवीन कार्यालय की भूमि पूजन पर आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का मंचासीन अतिथियों का आभार व्यक्त करता हूं और सभी को नवीन कार्यालय भूमि पूजन के लिए बधाई भी देता हूं! कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अशोक गिरी व आभार जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने किया ! प्रदेश भाजपा कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, मेयर बिहारीलाल आर्य, बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा, विधायक जवाहर राजपूत जिला प्रभारी श्याम बिहारी गुप्ता, एमएलसी रमा निरंजन ,बाबूलाल तिवारी, रामतीथ सिंघल,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप सराओगी,पूर्व जिला अध्यक्ष हनुमंत सिंह नरवरिया,अरिदमन सिंह,जगदीश सिंह चौहान ,अशोक राजपूत, सुबोध गुबरेले ,संतोष सोनी ,संजीव सिंगृषी ,संजय दुबे, ,जमुना कुशवाहा, मुकेश मिश्रा ,रामकिशोर साहू,जवाहर राजपूत सुधीर सिंह राकेश त्रिवेदी वीरू यादव श्याम सुंदर सिंह यादव राजकंठेश वर्मा बीके मिश्रा एपी सिंह , कृष्ण सिंह सुनील गुड़ा,हरगोविंद कुशवाहा, संजय लोंगसन प्रियांशु डे सहजेंद्र बघेल, सौरभ मिश्रा, मोहित पोरबल, सलिल तिवारी, सुरेश मनकानी, दिनेश परिहार, दिगंत चतुर्वेदी, निशांत शुक्ला, कृष्चन्द्र तिवारी प्रमोद चतुबेड़ी, चंचल कपिल बरसाइया, अमित परीझा, विकाश कुशवाहा, उज्जवल शरण देवघर सुमन पुरोहित रजनी गुप्ता नीलम सक्रिय अनिल बबेले आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here