झांसी। शोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दो बाईकों की भिड़ंत दिखाई दे रही है। जिसमें भिड़ंत के बाद बाइक सवार एक युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिस पर मृतक के पिता ने इसे दुर्घटना न बताते हुए हादसा बता रहा है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदड़ी मोहल्ला निवासी अजय उर्फ राजू अहिरवार तारा ग्राम में कार्य करता था। वह अपने साथी महेंद्र के साथ बाइक से गत दिवस कही जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। जिससे अजय उर्फ राजू गंभीर रूप से घायल हो गया ओर उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वही उसका साथी महेंद्र उसे अस्पताल में छोड़ कर मौके से भाग निकला। इधर अजय उर्फ राजू की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस पर मृतक के पुत्र ने महेंद्र पर पिता के साथ अनहोनी करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक सीसीटीवी फुटेज घटना स्थल के पास से बरामद किया। जिसमें दो बाईकों की भिड़ंत में अजय उर्फ राजू घायल होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






