झांसी। बुंदेलखंड निर्माण को लेकर चल रहे बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के आंदोलन के चलते आज हो रहे पुतला दहन के पहले ही सक्रिय पुलिस टीम ने पुतला को जलने से पहले ही भानू सहाय के हाथों से छीन लिया।रविवार को बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में आज बुंदेलखंड निर्माण की वादा खिलाफी के चलते सांसदों का पुतला दहन किया जाना था। इसकी भनक लगते ही पुलिस ओर एल आई यू पूरी तरह सक्रिय हो गया और इलाईट चौराहा के चारों ओर पुतला जलाने वालों पर नजर रखनी शुरू कर दी। जैसे ही आंदोलन कारी भानू सहाय और उनके समर्थक पुतला लेकर चौराहे पर पहुंचे तभी आग लगने के पूर्व पुलिस ने पुतला छीन लिया और उसे लेकर चली गई। पुलिस ओर आंदोलन कारी के बीच करीब दस मिनट तक रस्सा कसी और खींचतान चलती रही। फिलहाल पुतला पुलिस ने जलने नही दिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






