
झांसी। प्राचीन बाल स्वरूप में पुलिस लाइन में विराजे पीपल वाले बाल हनुमान मंदिर पर आज भंडारा प्रसाद वितरण का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ। पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय के पीछे पुलिस लाइन में स्थापित पीपल वाले बाल स्वरूप हनुमान मंदिर पर विकास खत्री पार्षद, राजकुमार गोस्वामी गौ सेवक के सहयोग से आज भंडारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी पंडित विनय त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हनुमान जी की प्रतिमा बाल स्वरूप है। यह प्रतिमा झांसी के किला में स्थित भोलेनाथ के मंदिर परिसर में लगे पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित थी। उस समय रानी लक्ष्मी बाई साहब इनकी पूजा अर्चना करती थी। उन्होंने बताया जिस समय रानी साहब आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते हुए झांसी से बाहर ग्वालियर गई थी उस समय सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस फोर्स की ड्यूटी किले में लगाई थी। तब पुलिस कर्मियों ने प्रतिमा की सुरक्षा को देखते हुए हनुमान जी की प्रतिमा उस पीपल के पेड़ से उठा कर यहां पुलिस लाइन में स्थापित कर दी थी। उन्होंने बताया कि प्रतिमा हनुमान जी का बाल स्वरूप है और वह पीपल के पेड़ के नीचे विराजमान थी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






