
झांसी। वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिवस पर चारों ओर धूम धाम से जन्मदिवस मनाया गया। इसी क्रम में श्रीम सेवा समिति के तत्वावधान में अध्यक्ष अनिता सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने आतिया तालाब स्थित हनुमान मन्दिर पर रानी लक्ष्मी बाई की वेशभूषा में रानी लक्ष्मी बाई को नमन करते हुए उनके शौर्य पराक्रम की गाथा सुनाते हुए भंडारा प्रसाद वितरण किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह रानी लक्ष्मी बाई ने अंग्रेजों से हमारी झांसी को आजादी दिलाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है, हम सब को रानी का यह बलिदान हमेशा याद रखना चाहिए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


