Home उत्तर प्रदेश बीडा को नोएडा की तर्ज पर वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में...

बीडा को नोएडा की तर्ज पर वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में तैयार किया जाएगा

18
0

झांसी । आज मनोज कुमार सिंह, (आई0ए0एस0) कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज/उद्यान एवं खाद्य संस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में आयोजित बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) की प्रथम बोर्ड बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनोज कुमार सिंह अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन के पश्चात आज बोर्ड की प्रथम बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशन में लगभग 47 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश में बीडा एक नए शहर के रूप में नोएडा की तर्ज पर बसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर बीड़ा को हमारे द्वारा वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में तैयार किया जाएगा। इसके लिए सर्वप्रथम भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है, इसके पश्चात विश्व प्रसिद्ध सलाहकार का चयन एवं मास्टर प्लान तैयार करने का कार्य किया जाएगा। बोर्ड बैठक में बीडा ऑफिस से लेकर स्टाफ की तैनाती तक विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसके अंतर्गत मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण, अमृत त्रिपाठी द्वारा 20 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, उक्त प्रस्तावों पर महोदय द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि अधिग्रहण के कार्य को शीघ्रता के साथ पूर्ण करते हुए बीड़ा के मास्टर प्लान एवं डेवलपमेंट प्लान को तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मंडलायुक्त डॉ आदर्श सिंह, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, एसीईओ प्रवीण वर्मा, अधीक्षण अभियंता राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर, प्र0 जिला सूचना अधिकारी अरविंद गौर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here