Home उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव मतदान के पहले ढाई लाख कीमत के नकली नोट बरामद,...

लोकसभा चुनाव मतदान के पहले ढाई लाख कीमत के नकली नोट बरामद, एटीएस सहित कई टीमें कर रही पूछताछ

25
0

झांसी। लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही ढाई लाख रुपए की नकली नोटों की करंसी सहित चार नव युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से थाना सीपरी बाजार पुलिस, स्वाट टीम ने बरामद किए है। पकड़े गए युवकों में तीन युवक स्टूडेंट है। बताया जा रहा है कि यह नकली नोट खुद छापते थे और यह लोग लोकसभा चुनाव में इन नोटों को खपाने की फिराक में थे। नकली करंसी पकड़े जाने की सूचना पर एटीएस सहित कई एजेंसियां थाना पहुंची और युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गए युवकों में से एक युवक का भाई मध्यप्रदेश पुलिस ने तैनात बताया जा रहा है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से नकली नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए है। पकड़े गए युवकों ने बताया कि यह लोग खुद नकली नोट छाप कर चलाते थे और अपने एजेंटों को भी देते थे। रविवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया की लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने के लिए लगातार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत देर रात सीपरी बाजार थाना पुलिस और स्वाट टीम बूढ़ा पुल पर चेकिंग कर रहे तभी चार युवक संदिग्ध दिखाई दिए। जिन्हे रोककर उनकी तलाशी ली गई तो बैग से ढाई लाख रुपए की करंसी बरामद हुई। जांच पड़ताल के दौरान पता चला की यह करंसी नकली है। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम मध्यप्रदेश के जिला भिण्ड लहार वार्ड नंबर 14 निवासी पंकज कुमार मल्होत्रा उम्र 24 वर्ष जो मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बीटेक कर रहा है, आशीष उर्फ आशिक जाटव उम्र बीस वर्ष, मध्यप्रदेश के जिला दतिया भांडेर निवासी मनीष जाटव उम्र तीस वर्ष, ओर चौथे ने अपना नाम कमलकांत शिवहरे बताया। पुलिस टीमों ने इनके कब्जे से जारी नोट ढाई लाख बरामद कर लिए है। अभी इनसे एटीएस सहित कई टीमें पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह लोग लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए नकली नोट छाप कर बाजार में चलाने आए थे। इनके कब्जे से प्रिंटर, केंची स्कूटी गाड़ी जो घटना में प्रयुक्त करते थे उसे बरामद कर लिया गया है।बरामद किए गए जाली नोटों में पांच पांच सौ के नोटों की पांच गद्दी और ए फॉर साइज के कागज, टेप, कैंची, आदि नोट बनाने के उपकरण बरामद किए है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here