Home Uncategorized दीपावली से पहले झांसी पुलिस की विस्फोटक सामग्री पर बड़ी कार्यवाही, दो...

दीपावली से पहले झांसी पुलिस की विस्फोटक सामग्री पर बड़ी कार्यवाही, दो लाख कीमत से अधिक की विस्फोटक सामग्री सहित दो गिरफ्तार

60
0

झांसी। दीपावली त्यौहार पर सकुशल शांति सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद झांसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई। पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख पांच हजार कीमत की अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अवैध विस्फोटक सामग्री भंडारण ओर बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरसराय थाना पुलिस ने ग्राम आमली की ओर जाने वाले मार्ग पर आड़ी सड़क के पास से कांशीराम कॉलोनी गुरसराय निवासी साबिर उर्फ सोहिल को प्लास्टिक को बोरियो में अवैध विस्फोटक सामग्री ले जाते पकड़ लिया। जिसकी कीमत पचपन हजार रुपए बताई गई है। पुलिस के मुताबिक इनके कब्जे से प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री के साथ बिना प्रपत्रों की विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। वहीं अभियान में दूसरी ओर मऊरानीपुर थाना पुलिस ने पुरानी मऊ निवासी अमन राजपूत को नौ प्लास्टिक की बोरियो में भारी आवाज करने वाले प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री बरामद की। जिसकी कीमत एक लाख पचास हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट -मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here