झांसी। आम आवाम की आवाज बनकर कांग्रेस पार्टी लखनऊ में 18 दिसंबर को विधान सभा का घेराव करेगी।यह जानकारी रविवार को झांसी आए अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सचिव/ पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। युवा बेरोजगार रोजगार के लिए परेशान है, रेलवे, बिजली आदि विभागों को निजी कर्ण किया जा रहा है। महिलाओं अत्याचार बढ़ रहा है, भ्रष्टचार चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि झांसी जनपद की भी कई समस्याएं जैसे मेडिकल कॉलेज में आगजनी की घटना में नवजात शिशुओं की मौत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। झांसी नगर निगम विकास के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार, खाद्य की मारामारी, प्रयागराज में छात्रों के साथ मारपीट, कांग्रेस की पदयात्रा में शामिल हुए परिवार को आत्महत्या करने जैसा कदम उठाना, गुजरात की कम्पनियों को फायदा देना जैसे कई प्रकरणों को लेकर 18 दिसंबर 2024 को कांग्रेस पार्टी बड़े जोर शोर ओर पूरी ताकत के साथ लखनऊ में विधान सभा का घेराव करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में त्राहि त्राहि मची हुई है, सरकार हर मोर्चे पर विफल है। सरकार अपनी नाकामी छिपाने को सिर्फ धार्मिक तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक बृजेंद्र कुमार ब्यास, कांग्रेस नेता राहुल रिछारिया, पूर्व पार्षद मनीराम कुशवाह, अमीर चंद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






