झांसी। जमीन संबंधी विवाद मौके पर जाकर तत्काल निस्तारण करें, ऐसा आदेश आए दिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी अपने अधीनस्थ को देते है। ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। ऐसा ही एक मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का प्रकाश में आया है। जहां पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के कोट बेहटा निवासी श्रीमती विद्या देवी पत्नी हकीम सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके गांव में रहने वाला दबंग ने उनके खेत पर कब्जा कर लिया और उसे व उसके परिवार को खेती किसानी नही करने दे रहा है। विद्या देवी का आरोप है गत दिनों उसके पुत्र खेत पर काम करने गए तो दबंगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके बेटो की मारपीट कर दी और धमकी देते हुए कहा कि जमीन चाहिए तो पंद्रह लाख रूपया दो नही तो जान से खत्म कर देंगे। पीड़िता ने शिकायती पत्र के माध्यम से कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






