
झांसी। सड़क पर जाम छलकाने वालों हो जाओ सावधान। पुलिस ने खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 129 शराबी को दबोच कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही kim वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24-06-2022 शराब की दुकानों के आसपास, खुले/सार्वजानिक, ठेलों आदि स्थानों में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान झाँसी पुलिस द्वारा खुले में शराब पीने के संभावित लगभग 128 स्थानों पर मौजूद करीब 326 लोगों को चेक किया गया। चेक किये गये व्यक्तियों में से 129 व्यक्तियों द्वारा खुले में शराब पीना पाया गया। कुल 129 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को इस अभियान को जारी रखने के सख्त निर्देश दिए गए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






