झांसी। अक्सर भीड़ भाड वाले इलाके या गर्ल्स स्कूल कॉलेजों के पास रहिशजादों की बिगड़ैल औलाद बाईकों में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर महिलाओं युवतियों ओर आमजन के बीच से तेजी गति से बाइक निकाल कर बंदूक की गोली की आवाज निकाल कर दहशत ओर डराने का माहौल पैदा करते है। ऐसे बिगड़ैलों के खिलाफ अब एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन पर नकेल कसने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया। देर रात चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने ऐसी दो बाईकों को पकड़ कर उन्हें सीज करते हुए 26 हजार रुपए का चालान कर दिया है। जानकारी मुताबिक देर रात थाना सीपरी बाजार पुलिस ने हीरोज ग्राउंड के पास से तेजी व लापरवाही खतरनाक तरीके से बाइक यूपी 93 बीएल 2438 को चलाते हुए पटाखा आवाज निकालने पर किशोर को पकड़ लिया। पुलिस ने बाइक को थाने में सीज कर 26 हजार का जुर्माना लगाया। वही सीपरी पुलिस ने दूसरी ओर से बाइक क्रमांक यूपी 93 एन 6676 को खतरनाक तरीके से चला कर पटाखा आवाज निकाल कर रहे एवट कंपाउंड निवासी मोबिन खान को पकड़ कर बाइक सीज करते हुए 6 हजार का जुर्माना लगाया है। सीपरी पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर पटाखा आवाज निकालने वालों की आवाज बंद हो गई है।






