झांसी। बुंदेलखंड की प्रतिभाओं उभारने और उन्हें फर्श से अर्श तक ले जाने का बुंदेली बौछार न्यूज चैनल के माध्यम से कार्य कर रहे बुंदेली बौछार के संस्थापक सचिन चौधरी अब आईपीएल की तर्ज बुंदेलखंड की धरती पर चौके छक्के लगवाने की तैयारी में है। सचिन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुंदेली भाषा, बुंदेली गीतकार, नाट्य मंच के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के बाद अब वह बुंदेलखंड की खेल से जुड़े प्रतिभाओं को उभारने का मन बना चुके है। इसी के चलते उन्होंने इंडियन प्रीमियम लीग आईपीएल की तर्ज पर बुंदेली क्रिकेट लीग blc शुरू करने जा रहे है। उन्होंने अपने बुंदेली अंदाज में कहा कि तो भैया बुंदेली क्रिकेट लीग (BCL) में, जबेरा विधानसभा की टीम मध्य प्रदेश शासन के मंत्री धर्मेंद्र लोधी के संयोजन में, पथरिया विधानसभा की टीम मध्य प्रदेश शासन के मंत्री लखन पटेल के संयोजन में , रहली विधानसभा की टीम अभिषेक भार्गव के संयोजन में और देवरी विधानसभा की टीम, संजय ब्रजपुरिया के संयोजन में उतरेगी। हर विधानसभा के कम से कम 7 खिलाड़ी प्रत्येक मैच में खेलने अनिवार्य हैं ।अन्य विधानसभाओं की टीमों के संयोजकों के नाम एक एक करके, लगातार जारी किए जायेंगे। सभी खिलाड़ी अपनी विधानसभा के संयोजकों के मार्गदर्शन में इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिस किसी को भी BCL में, टीम, या सहयोग संबंधी किसी जानकारी के लिए आप इन नम्बर पर 7970281421 पर मैसेज कर सकते हैं
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






