झांसी। बरुआसागर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हो गई,पिछले दिनों राजमार्ग स्थित एक किराने की दुकान पर बैठी महिला के गले से सोने की जंजीर खींचकर छीनेती की घटना करने वाले बाइक सवार को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लुटी गई चैन, तमंचा और घटना में प्रयुक्त बाइक तथा चोरी का माल खरीदने वाले सराफा कारोबारी को भी हिरासत में लेकर कार्यवाही कर दी है।शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए झांसी एसएसपी सुधा सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों 31सितंबर की दोपहर झरना के पास बैठी महिला दुकानदार से बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर जंजीर लूट करने की घटना की गई थी, सीओ टहरौली के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी,तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अंजनी माता मंदिर के पास बदमाश संदिग्ध हालत में मौजूद है,पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए एक मुख्य बदमाश दीपक झा निवासी सदर बाजार को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास एक तमंचा, बाइक को बरामद कर लिया,साथ में जंजीर को राजकुमार कुशवाहा सराफा कारोबारी निवासी सदर बाजार जिसके पास से जंजीर बरामद हुई को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अभी पकड़े गए लुटेरे के साथी की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






